कोरोना महामारी के विनाश के लिये नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन

कोरोना वायरस रूपी वैश्विक महामारी के विनाश की कामना से ‘श्री हरि कृपा डाँट काॅम’ (http://sriharikripa.com ) द्वारा श्रीरामचरितमानस के नवाह्न पारायण का पुण्यमय आयोजन महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अर्जुनपुरी जी महाराज की पावन अध्यक्षता में किया गया।

मनुष्य के समस्त द्रारिदय, दुःख, भय हर कर उसे नाना विधि सुख, संपति, सिद्धि, मनवांछित फल व मोक्ष प्रदान करने वाली सकल सुमंगल दायक श्री राम कथा के व्यास स्वामी कामेश्वरपुरी जी एवं श्री तुलसी मानस मंदिर, सप्त सरोवर मार्ग, हरिद्वार की विद्वान मंडली ने संगीतमय शैली में 13 से 21 जुलाई 2020 तक नव दिवसीय श्री राम कथा अमृत का रसास्वादन कराया।

पाठ के उपरांत श्रोताओं को संबोधित करते हुये महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अर्जुनपुरी जी महाराज

इस कथा में online live webinar के माध्यम से अनेक गणमान्य व्यक्ति online उपस्थित रहे, जिसमें से कुछ प्रमुख व्यक्ति हैं, श्री नृपेन्द्र मिश्रा, (अध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र तथा पूर्व प्रमुख सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय), श्री महेश शर्मा (सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार) लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) श्री निर्भय शर्मा (पूर्व राज्यपाल अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम) श्रीमती ज्योत्स्ना शर्मा (प्रमुख सामाजसेवी), श्री संजय पाण्डेय (विशेष कार्य अधिकारी, वित्त मंत्रलय, भारत सरकार), प्रसिद्ध विधिवेता श्री चेतन शर्मा (एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया) आचार्य श्री रविंद्र जी (विवेकानंद योग विश्वविद्यालय, बेंगलुरू), श्री अरुण गर्ग (उप महाप्रबंधक, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम) श्री संजीव गुप्ता (मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम) श्री आलोक कृष्ण अग्रवाल (वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय) आदि।

इनके अतिरिक्त देश के विभिन्न शहरों, राज्यों से तथा विभिन्न देशों जैसे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, बेलारूस तथा सिंगापुर आदि से भी व्यक्तियों ने इस कथा समारोह से जुड़कर भगवान राम की कथा का आशीर्वाद प्राप्त किया और भगवत् कृपा प्राप्त की।

पूजा-अर्चना करता शर्मा परिवार

कथा आयोजक श्री मनोज शर्मा और अजय शर्मा ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस (online live webinar) समारोह से जुड़कर नव दिवसीय राम कथा अमृत का पान करने वाले भक्तजनों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *