सावन के पावन अवसर पर ‘संगीतमय रुद्राभिषेक’ का भव्य आयोजन

श्रावण शुक्ल एकादशी एवं सावन के चतुर्थ व अंतिम सोमवार (8 अगस्त 2022) के पुण्य उपलक्ष में “पंडित हरिदत्त शर्मा भवन”, सेक्टर 40, नौएडा में श्रीमती चित्रा शर्मा परिवार द्वारा “श्री हरि कृपा डॉट कॉम और यूट्यूब चैनल” (http://sriharikripa .com & YouTube Channel) के तत्वाधान में सायं 4:00 बजे से देवाधिदेव भगवान शंकर जी का “शिवार्चन” बड़ी श्रद्धा भक्ति धूमधाम से और भव्य रूप में‌ आयोजित किया गया। इस अवसर पर भगवान शंकर के पार्थिव शिवलिंग व नर्मदेश्वर जी का अद्भुत आलौकिक “संगीतमय रुद्राभिषेक” पंडित श्री मोहन चंद्र शास्त्री जी के आचार्यत्व में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा संपन्न कराया गया।

इस आयोजन में समस्त शर्मा परिवार द्वारा संपूर्ण विधि विधान और वैदिक रीति से पंचगव्य दुग्ध मधु इत्र आदि से महाअभिषेक, षोडशोपचार पूजन और बेलपत्र भांग धतूरा कमलगट्टा तिल अक्षत मखाने पंचमेवा आंक के फूल 108 कमल गुलाब चंपा चमेली मोगरा व अन्य नाना सुगंधित पुष्पों आदि से अष्टोत्तरशत (108 नामावली) पूजन किया गया।

समारोह के आयोजक श्री अजय शर्मा ने बताया कि सावन श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार की अनेक दिव्य लीला का मास भी है, अतः सावन के महीने में भगवान श्रीराधाकृष्ण के पूजन अर्चन का भी विशेष महत्व और फल होता है इसीलिए इस अवसर पर श्रीराधाकृष्ण युगल के अनेक सुंदर भजन स्तोत्र और स्तुतियों के साथ-साथ तीज के पारंपरिक गीतों के भी गायन से आचार्य श्री मोहन चंद्र शास्त्री जी एवं उनकी संगीतमंडली ने अपने सुरीले कंठ और सुंदर सुमधुर भजनों से समा बांध दिया।

इस अवसर पर सारा वातावरण हरिहरात्मक हो गया और संपूर्ण पंडित हरिदत्त शर्मा भवन “महादेव” व “बम बम भोले” और “राधाकृष्ण” के जयकारों से गुंजायमान होता रहा।

इस अवसर पर एक विशेष भव्य यज्ञ भी संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न औषधियों और दिव्य सामग्रियों से हवन-यज्ञ किया गया। चूंकि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) निकट है और यह आजादी के अमृत महोत्सव का (75 वाऺ) वर्ष भी है, अतः इस अवसर पर देश की उन्नति व खुशहाली और विश्वशांति के लिए भी हवन में विशेष आहुतियां समर्पित की गईं और भगवान श्रीउमामहेश्वर और श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार से विशेष प्रार्थना की गयी।

तदोपरांत रात्रि 9:00 बजे नाना व्यंजन खीर मिष्ठान फल नमकीन आदि विभिन्न भोग समर्पित कर भगवान की भव्य आरती व पुष्पांजलि की गयी।

इस अवसर पर शर्मा परिवार के पूज्य गुरुजी “जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्रीअर्जुनपुरी जी महाराज” ने हरिद्वार से शर्मा परिवार को आशीर्वाद देते हुए कहा कि श्रीउमामहेश्वर युगल एवं श्रीराधाकृष्ण युगल आपके सब मनोरथ संपूर्ण करें और सदैव अपनी कृपा आपके समस्त परिवार पर बनाए रखें। पूज्य स्वामी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि गृहस्थ जीवन में रहते हुए प्रभुकृपा कैसे सहज ही प्राप्त हो? कैसे आपके परिवार में सुख शांति और समृद्धि का वास हो?  इसका एक सुलभ मार्ग है; शिव आराधना यानि कि “श्रीरुद्राभिषेक”। यदि किसी कारणवश यह भी संभव न हो तो मात्र जलाभिषेक से भी आशुतोष महादेव अति शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा व करूणा की वर्षा करते हैं।

इस मौके पर श्री राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस श्रावण मास के पिछले तीनों सोमवारों को भी पंडित श्री भोलानाथ उपाध्याय जी द्वारा भी हमारे (शर्मा परिवार के) दिल्ली स्थित निवासस्थान पर भी श्रद्धा भक्ति व विधि विधान सहित‌ श्रीरुद्राभिषेक संपन्न किया गया था।

इस प्रकार श्रीमती चित्रा शर्मा व समस्त शर्मा परिवार द्वारा “श्री हरि कृपा डॉट कॉम और यूट्यूब चैनल” (http://sriharikripa .com & YouTube Channel) के तत्वाधान में भगवान सदाशिव महादेव की भावपूर्ण आराधना निर्विघ्नं और सानंद संपन्न हुयी।

इस अवसर पर देश विदेश में उपस्थित शर्मा परिवार के अनेक ईष्ट मित्रों व संबंधियों ने भी Video Conference के माध्यम से live उपस्थित रह कर आयोजन का आनंद उठाया और पुण्य धर्म लाभ प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *