आज गुरुपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर श्री तुलसी मानस मंदिर, हरिद्वार के संस्थापक व अध्यक्ष अनंतश्री विभूषित महामंडलेश्वर बालयोगी स्वामी श्री अर्जुनपुरी जी महाराज “मानस परमहंस” के व्यास पूजन गुरु पूजन हेतु देश-विदेश से उनके श्रद्धालु भक्त और शिष्य हरिद्वार पधारे।
इस अवसर पर श्रीस्वामीजी महाराज के कृपा पात्र भक्त शिष्य व श्री तुलसी मानस मंदिर के ट्रस्टी मनोज शर्मा उनके अग्रज अंजय शर्मा, शैलेंद्र शर्मा बहिन मोनिका शर्मा तथा भांजे शुभ आदि ने भक्ति भाव सहित ने गुरु पूजन कर सद्गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।