आपको सपरिवार होली की मंगल बधाइयां और हार्दिक शुभकामनाएं। सुगंधित फूलों और जीवंत रंगों की वर्षा ईश्वरीय आशीर्वाद और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
फागोत्सव राधाकृष्ण के शाश्वत दिव्य प्रेम, उनकी लीलाओं और भक्ति का सांस्कृतिक उत्सव होने के साथ-साथ प्रेमाभक्ति आत्मिक और आध्यात्मिक जागृति की यात्रा भी है। गोप-गोपी रूपी भक्त आत्माएं अपनी भक्ति प्रेम और समर्पण से अपने हृदय और आत्मा को ईश्वरीय रंग में रंगने और मिलन की इच्छा रखती हैं। अतः यह होली महोत्सव भक्त और भगवान अथवा आत्मा और परमात्मा के मिलन का प्रतीक भी है।
श्रीयुगलसरकार की कृपा से यह रंगों का त्यौहार आपके जीवन को सुख, समृद्धि, आरोग्यता और अपार खुशियों के रंगों के साथ-साथ प्रेम भक्ति आत्मिक और आध्यात्मिक आनंद से भर दे। इसी शुभेच्छा सहित
सादर
~ मनोज शर्मा, चार दिशाएं
