|| चन्द्रशेखरमाश्रये मम किं करिष्यति वै यमः ||
श्रावण मास के अवसर पर ‘श्री हरि कृपा डॉट काॅम‘ (http://sriharikripa.com) के तत्वावधान में भगवान आशुतोष नर्मदेश्वर बाबा के रुद्राभिषेक और छप्पन भोग का आयोजन भव्य किया गया।
इस समारोह के मुख्य यजमान दिल्ली निवासी श्री अजय शर्मा जी द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष में यह पुण्यमय आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर भगवान शिव श्री नर्मदेश्वर जी का पूजन एवं अभिषेक वाराणसी से श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर के तीर्थ पुरोहित व वैदिक ब्राह्मण पंडित ईशान मिश्र द्वारा सम्पन्न हुआ, उन्होंने यजमान श्री अजय शर्मा जी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवान उमा महेश्वर की सपरिवार कृपा आप पर सपरिवार सदैव बनी रहे।
इस Online Live Webinar के माध्यम से आयोजित रुद्राभिषेक में देश विदेश से शर्मा परिवार के अनेक ईष्ट मित्रों व संबंधियों ने भी live उपस्थित रह कर धर्म लाभ प्राप्त किया।