जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनपुरी जी महाराज “मानस परमहंस” (संस्थापक व अध्यक्ष, श्री तुलसी मानस मंदिर, सप्त सरोवर मार्ग, हरिद्वार) के जन्मदिन के अवसर पर 15 अगस्त 2020, शनिवार को ‘श्री हरि कृपा डॉट काॅम‘ (http://sriharikripa .com) के तत्वावधान में प्रातः काल बेला में स्वामीजी महाराज का गुरू पद-पूजन, आशुतोष भगवान नर्मदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक और सायं काल में श्रीराम चरित मानस के सुंदरकांड पाठ के पारायण का पुण्यमय आयोजन किया गया।
एक Online Live Webinar के माध्यम से गुलमोहर पार्क, नयी दिल्ली निवासी श्री अजय शर्मा जी के समस्त परिवार द्वारा अपने सदगुरुदेव के जन्मदिन के पुण्यमय अवसर पर इस समारोह आयोजन रखा गया।
मनुष्य के समस्त द्रारिदय, दुःख, भय हर कर उसे नाना विधि सुख, संपति, सिद्धि, मनवांछित फल व मोक्ष प्रदान करने वाले सकल सुमंगल दायक श्री सुंदरकांड पाठ के व्यास और स्वामी जी के परम कृपा प्राप्त शिष्य बाबा श्री कामेश्वरपुरी जी एवं श्री तुलसी मानस मंदिर, सप्त सरोवर मार्ग, हरिद्वार की विद्वान मंडली द्वारा संगीतमय शैली में भजनों सहित इस श्रीमत् हनुमंत आराधना का रसास्वादन सभी भक्तों को कराया गया।
श्रीमती चित्रा शर्मा ने परिवार सहित दिल्ली स्थित अपने ‘पंडित हरिदत्त शर्मा निवास’ पर स्वामीजी के जन्मदिन के उपलक्ष में केक काटा और स्वामीजी महाराज को बहुत-बहुत मंगल बधाई देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शर्मा परिवार के आग्रह पर ही हरिद्वार स्थित आश्रम में स्वामीजी ने भी सभी आश्रमवासियों की उपस्थिति में केक काटा। इस अवसर पर ‘पंडित हरिदत्त शर्मा निवास’ दिल्ली और ‘श्री तुलसी मानस मंदिर’, हरिद्वार में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव भी मनाया गया।
इस Online Live Webinar के माध्यम से आयोजित स्वामीजी महाराज के जन्मदिन समारोह में देश विदेश से शर्मा परिवार के अनेक ईष्ट मित्र व संबंधी और स्वामीजी के क्ई शिष्य-भक्त भी live उपस्थित रहे, जिसमें से प्रमुख हैं : आचार्य श्री रविंद्र जी (विवेकानंद योग विश्वविद्यालय, बेंगलुरू), श्री अरुण गर्ग (उप महाप्रबंधक, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम) श्री संजीव गुप्ता (मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम) अमेरिका से डॉ. राजेंद्र कॉल, डॉ. चंद्रिका कॉल, आस्था और निशीथ शर्मा, दुबई से डॉ. अंजना कॉल, कनाडा से डॉ. हेमा कॉल, बेंगलुरु से नायरा तान्या और निखिल शर्मा, गुरुग्राम से श्रीमती शारदा व श्री रमेश चंद शर्मा, मीना वांगचू, दिल्ली से श्रीमती नीरजा व श्री नागेश पाठक, श्रीमती दीपा शोरपी, श्रीमती श्रृचा व श्री रोमेश कॉल आदि ने स्वामीजी की वंदना कर उनकों जन्मदिन की बधाइयां देकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।