हर्षोल्लास और श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई ‘श्री-राधा-अष्टमी’

परात्पर परब्रह्म भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति उनकी सर्वेश्वरी प्राणेश्वरी हृदेश्वरी, आदिशक्ति जगतजननी बृजेश्वरी श्रीराधारानी जी के प्राकट्य दिवस जन्मोत्सव ‘श्रीराधा अष्टमी’ के परम पवित्र पावन और पुण्यमय अवसर पर श्री हरि कृपा डॉट काॅम‘ (http://sriharikripa .com) के तत्वावधान में पंडित हरिदत्त शर्मा निवास गुलमोहर पार्क नई दिल्ली में श्रीयुगलसरकार एवं श्रीगुरुकृपा से “श्रीराधा अष्टमी” महोत्सव बड़ी श्रद्धा भक्ति और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मनोज शर्मा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भारती शर्मा एवं समस्त शर्मा परिवार द्वारा प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक माताश्री चित्रा शर्मा की अध्यक्षता में एवं शर्मा परिवार के ज्येष्ठ सुपुत्र श्री अजय शर्मा जी के आचार्यत्व में कई कार्यक्रमों का सुंदर सफल आयोजन हुआ।

सर्वप्रथम प्रातः 4:00 बजे श्रीवृषभानुलली कीर्तिनंदिनी के मंगला-दर्शन कर उनको पुष्प अर्पित किए गए। प्रातः 9:00 बजे श्रीकिशोरी जी को बालभोग समर्पित कर पीतांबरी पोशाक धारण कराकर श्रृंगार आरती की गई। अभिजीत मुहूर्त में 11:30 बजे से श्रीजी के जन्म के उपलक्ष में विभिन्न औषधियों और सामग्रियों से हवन-यज्ञ किया गया।

श्रीराधाजी के प्राकट्य काल के समय मध्यान्ह 12:00 बजे से समस्त शर्मा परिवार द्वारा श्रीलाडलीलालजू का संपूर्ण विधि विधान और वैदिक रीति से पंचगव्य मधु इत्र आदि से महाअभिषेक, षोडशोपचार पूजन और गुलाब कमल व अन्य नाना सुगंधित पुष्पों से अष्टोत्तरशत (108 नामावली) पूजन किया गया और नाना व्यंजन खीर मिष्ठान फल नमकीन आदि अर्पित कर नीलांबरी पोशाक धारण कराकर राजभोग आरती की गई।

सायं काल 5:00 बजे श्रीश्यामाजू को उत्थापन भोग समर्पित कर संध्या-आरती की गई और मोनिका शर्मा द्वारा लाली के जन्म की बधाइयां गाई गईं हारमोनियम पर राघव ने और बांसुरी पर शैलेंद्र शर्मा ने उनका साथ दिया। तदोपरांत भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें संगीताचार्य श्री दिव्य दर्शन जोशी ने अपने सुरीले कंठ और सुंदर सुमधुर भजनों से समा बांध दिया।

रात्रि 9:00 बजे विभिन्न व्यंजन समर्पित कर भव्य आरती व पुष्पांजलि की गई, तदोपरांत षोडशाक्षरी श्रीयुगल महामंत्र का जाप, श्रीयुगल संकीर्तन, श्रीराधा चालीसा, श्रीराधा कृपा कटाक्ष, श्रीकृष्ण कृपा कटाक्ष, श्रीयुगलाष्टकम आदि मंगलकारी स्तोत्रों का वाचन और गायन किया गया।

रात्रि 12:00 बजे श्रीलाडलीलालू की इत्र सेवा और दुग्ध सेवा के पश्चात लाली को पालने में पधराकर विश्राम शयन करवाया गया।

इस अवसर पर हरिद्वार से शर्मा परिवार के गुरुजी जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनपुरी जी महाराज ने शर्मा परिवार को आशीर्वाद देते हुए कहा कि श्रीयुगलसरकार आपके सब मनोरथ संपूर्ण करें और सदैव अपनी कृपा आपके समस्त परिवार पर बनाए रखें।

‘श्रीराधा अष्टमी’ के पुण्य अवसर पर देश विदेश के शर्मा परिवार के अनेक संबंधियों व ईष्ट मित्रों ने भी Webinar के माध्यम से Online Live उपस्थित रह कर श्रीराधारानी का जन्म उत्सव मनाया एवं इस अवसर पर आयोजित सभी आयोजनों का आनंद उठाया और पुण्य धर्म लाभ प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *