भगवान श्रीराधाकृष्ण जी की महान अनुकम्पा एवं गुरू-कृपा के फलस्वरूप पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में ‘श्री हरि कृपा डॉट काॅम‘ ( http:// sriharikripa .com ) एवं पंडित हरिदत्त शर्मा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बृज धाम आश्रम, वीआईपी परिक्रमा मार्ग, श्रीधाम वृंदावन में मनुष्य को समस्त मनवांछित फल व मोक्ष प्रदान करने वाली राधाभाव भावित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का पुण्यमय आयोजन जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अर्जुनपुरी जी महाराज (संस्थापक व अध्यक्ष श्री तुलसी मानस मंदिर, सप्त सरोवर मार्ग, हरिद्वार) की पावन अध्यक्षता में किया जा रहा है। कथा व्यास आचार्य श्री श्याम जी महाराज (वाराणसी व मुम्बई) संगीतमय शैली में श्रीमद् भागवत कथा अमृत की वर्षा करेगें। अनुरोध है कि आप अपना बहुमूल्य समय निकालकर सपरिवार इस (Online Live Webinar) समारोह से जुड़कर श्रीमद् भागवत कथा का अमृतपान कर भगवत्-कृपा प्राप्त करें। कथा का प्रसारण श्री हरि कृपा डॉट कॉम के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव होगा इसके अतिरिक्त जूम एप पर भी इसका Online Live Zoom Meeting Webinar माध्यम से लाइव प्रसारण होगा।
कथा के मुख्य यजमान :
श्रीमती अलका एवं अजय शर्मा
।। कार्यक्रम ।।
श्रीमद्भागवत कथा ‘सप्ताह’ “ज्ञान भक्ति यज्ञ”
25 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2020 तक
नित्य सायं 4ः00 से 8ः00 बजे तक
तदोपरांत आरती एवं श्री स्वामी जी महाराज का आशीर्वचन
फेसबुक : https://www.facebook.com/Sri-Hari-Kripa-108660320911630/