श्रावण शुक्ल एकादशी एवं सावन के चतुर्थ व अंतिम सोमवार (8 अगस्त 2022) के पुण्य उपलक्ष में “पंडित हरिदत्त शर्मा भवन”, सेक्टर 40, नौएडा में श्रीमती चित्रा शर्मा परिवार द्वारा “श्री हरि कृपा डॉट कॉम और यूट्यूब चैनल” (http://sriharikripa .com & YouTube Channel) के तत्वाधान में सायं 4:00 बजे से देवाधिदेव भगवान शंकर जी का “शिवार्चन” बड़ी श्रद्धा भक्ति धूमधाम से और भव्य रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भगवान शंकर के पार्थिव शिवलिंग व नर्मदेश्वर जी का अद्भुत आलौकिक “संगीतमय रुद्राभिषेक” पंडित श्री मोहन चंद्र शास्त्री जी के आचार्यत्व में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा संपन्न कराया गया।